रोहतास: अप्राकृतिक यौनाचार के बाद बच्चे की हत्या मामले में दोषी को उम्रकैद, जुर्माना भी; 3 साल बाद कोर्ट ने सुनाई फैसला

फाइल तस्वीर

रोहतास में कोर्ट ने आठ साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के बाद हत्या मामले में दोषसिद्ध अभियुक्त को गुरुवार को सजा सुनाई. मामले में अपर जिला जज सात दशरथ मिश्र की विशेष पोक्सो अधिनियम की अदालत ने दोषसिद्ध अभियुक्त इसराइल हक उर्फ मुन्ना के सजा के विन्दु पर सुनवाई करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही एक लाख रुपए मुआवजा भुगतान के भी आदेश दिए है. जुर्माना पीड़ित परिवार को देय होगी.

विशेष अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को भी पत्र जारी कर बालक की मां को एक लाख रुपए पीड़िता मुआवजा अधिनियम के तहत भुगतान करने के निर्देश दिए है. मामला इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव की हैं. प्राथमिकी किशोर के पिता ने इन्द्रपुरी थाने में दर्ज करायी थी. फर्दबयान में उनका कहना था कि 16 नवंबर 2019 की रात उनके पड़ोसी के पुत्र का निकाह था. जिसमें वह सपरिवार गया था.

लाइट व सजावट देखने के लिए उसका आठ वर्षीय पुत्र बाहर निकला था. रात 12 बजे घर पहुंचे तो बेटे को नहीं देख खोजबीन शुरू किए. लेकिन, उसका पता नहीं चला. दूसरे दिन 17 नवंबर 2019 को बेटे का शव गांव में ही बारह पत्थर निवासी एक व्यक्ति के नवनिर्मित मकान से मिला था. विशेष अदालत के स्पेशल पीपी हीरा प्रताप सिंह व संगीता श्रीवास्तव उर्फ पिंकी ने बताया कि ट्रायल के दौरान कई गवाहों को पेश किया गया था.

rohtasdistrict:
Related Post