रोहतास: घर की रेलिंग पर गिरी आकाशीय बिजली, मलबे में दबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत

रोहतास जिले में शुक्रवार को देर शाम मौसम का मिजाज बदला. आंधी के साथ बारिश हुई. जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया. लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, करगहर में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.

करगहर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में एक घर के छत की रेलिंग पर बारिश के दौरान ठनका गिर गया. जिससे रेलिंग धराशाई होकर गिर गया, जिसके नीचे दबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. बताया जाता है कि आज शाम तेज आंधी के साथ बारिश के दौरान अचानक गड़गड़ाहट के बाद आकाशीय बिजली एक घर की रेलिंग पर गिर गई, जिसके कारण रेलिंग धराशाई होकर गिर गया.

रेलिंग के नीचे खेल रहे असगर राइन का 5 वर्षीय पुत्र मोहम्मद बिलाल की मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, फिलहाल शव को परिजनों के द्वारा घर पर ही रखा गया है. बताया जाता है कि घर के बड़े बुजुर्गों के आने का लोग इंतजार करें हैं, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here