रोहतास: पंचायत चुनाव में खपाने जा रही शराब लदी पिकअप जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार

रोहतास में पंचायत चुनाव को देखते हुए शराब धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस विशेष छापामारी अभियान चला रही है. लेकिन शराब विक्री करने का तरीका कारोबारी विभिन्न रूपों से अपनाकर इस व्यवसाय को धार देने में लगे है तो पुलिस भी तू डाल डाल तो मैं पात पात जैसे किस्सों को चरितार्थ कर इस धंधे में जुटे हुए व्यवसायी पर अपनी शिकंजा कस दी है. इसी क्रम में रविवार को कोचस चौक से छापेमारी कर पिकअप बोलेरो को जब्त करने के साथ ही भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है. इस दौरान दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ जारी है.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना पर कोचस थाना क्षेत्र में संघन वाहन जांच लगाकर कोचस-मोहनियां रोड से एक बोलेरो पिकअप वाहन से 31 कार्टून एवं 2 बोरा में 1674 पीस शराब का बोतल, एक कार्टून में 24 बोतल किंग फिशर तथा चार बोतल ब्लेंडर्स प्राईड यानि कुल 314.82 लीटर शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान इसमें संलिप्त संझौली थाना क्षेत्र के अमैठी निवासी सरोज कुमार एवं दिनारा थाना क्षेत्र के नरबर निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही शराब परिवहन में उपयोग किए जा रहे पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज के निशानदेही पर इममें संलिप्त अन्य शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here