सासाराम व बिक्रमगंज स्टेशन पर चला मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान, बिना टिकट 193 धराए; जुर्माना नहीं दे पाने वाले 44 यात्री मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत

सासाराम-आरा रेलखंड पर सासाराम और बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को स्पेशल टीम द्वारा मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग एवं बस रेड अभियान चलाया गया. डीडीयू मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक, सासाराम एवं बिक्रमगंज स्टेशन पर जांच के दौरान कुल 193 यात्रियों को बिना टिकट व अनियमित टिकट के आधार पर पकड़ा गया. जिनसे पेनाल्टी के तौर पर 83 हजार 700 रुपए फाइन के रूप में वसूला गया है. इनमे से जुर्माना नहीं देने वाले 44 यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट गया के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया.

इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गई. इस अभियान में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी गया, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक फैजान अहमद, स्टेशन मैनेजर सासाराम कौशल किशोर पांडेय, टिकट चेकिंग इंस्पेक्टर शैलेश कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह, आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारीगण शामिल थे. उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा हाल के दिनों में यह दूसरा बड़ा चेकिंग अभियान चलाया गया है. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

rohtasdistrict:
Related Post