रोहतास: व्यवसायी अपहरण कांड में फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सात अन्य आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

रोहतास जिले के दरिगांव ओपी क्षेत्र के एनएच दो स्थित महरनियां प्लांट बीते 5 मार्च को हुए व्यवसायी अपहरण कांड में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस के एसआईटी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है.

शनिवार को प्रेसवर्ता में एसपी आशीष भारती ने बताया कि दरिगांव के पास एनएच दो स्थित महारानियां प्लांट के पास बीते 5 मार्च को फजलगंज निवासी मुन्ना चौधरी नामक एक व्यक्ति को अपराधियों ने मारपीट कर अपहरण कर लिया था. अपहरण करने के बाद अपराधियों ने डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. इस संबंध में सासाराम नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया था.

गठित एसआईटी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 मार्च को अपह्रत को बरामद किया गया था. साथ ही घटना में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावे घटना में प्रयुक्त सफारी गाड़ी, मोटरसाइकिल, देशी कट्टा, कारतूस एवं मोबाइल भी बरामद किया गया था. उन्होंने बताया कि एसआईटी द्वारा घटना में शामिल मुख्य अपराधी के गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों का पता लगाकर छापेमारी किया जा रहा था.

इसी क्रम में शनिवार को गुप्त सूचना पर उक्त घटना में शामिल मुख्य आरोपी फजलगंज निवासी शंकर साह उर्फ बबुआन को लालगंज से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक उजला रंग का अपाची मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया है. उक्त आरोपित ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here