रोहतास जिले के चेनारी थाना के सिंघपुर गांव में शुक्रवार की रात एक विवाहिता को अवैध संबंध का आरोप लगाकर बिजली के खंभे में बांधकर पीटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को मुक्त करा प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि उक्त मामले में विवाहिता के पति दीपक राम, ससुर शिवपूजन राम उर्फ चिरकुट राम, केदार राम, धीरेंद्र राम एवं नरेंद्र राम को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के इस घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. इस संबंध में पीड़ित महिला कैमूर जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत गोबरछ निवासी महाराज राम की बेटी तारा देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 2018 में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी सिंहपुर गांव निवासी दीपक राम के साथ हुई थी. ससुराल पक्ष के लोग बराबर मारपीट व प्रताड़ित करते थे. 27 अप्रैल को प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके चली गयी. 29 अप्रैल को ममेरे भाई के साथ जब वापस लौटी तो मुझ पर ससुराल पक्ष के लोग पूरे गांव के सामने रात्रि 10 बजे बिजली के खंभे में रस्सी से हाथ पैर व अन्य शरीर बांध दिया. पूरे समाज के सामने मारपीट की गई. जान मारने की धमकी दी गई. कोई गरम पानी छिड़क कर पीटने की बातें कर रहा था.