डेहरी में एसडीएम के नेतृत्व में चला विशेष मास्क जांच अभियान, नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन पर मेंस पार्लर सील

रोहतास जिले में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी से डेहरी भी पीछे नहीं है. यहां करीब चार दर्जन एक्टिव केस हैं लेकिन लापरवाही अपने चरम पर है. बचाव का टीका ले चुके लोग हों या फिर जिन्होंने अभी टीका नहीं लिया है भीड़ का हिस्सा बनने में कोई कोताही नहीं बरत रहे. ऐसे में डेहरी शहर में एसडीएम समीर सौरभ के नेतृत्व में विभिन्न चौक-चौराहों व दुकानों में मास्क जांच का विशेष अभियान चलाया गया. बिना मास्क के लोगों व वाहन चालकों की गहन जांच की गई.

इस दौरान आमजनों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक भी किया गया. साथ ही दुकानदारों व प्रतिष्ठान संचालकों को निर्देश दिया गया कि सभी अपने-अपने दुकानों व प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखें. मौके पर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने सामग्री का क्रय-विक्रय नहीं करेंगे. वहीं, मास्क चेकिंग अभियान के दौरान नगर थाना की पुलिस ने 46 लोगों से 2300 रुपए, नगर परिषद की टीम ने 24 लोगों से 1200 रुपए और 34 दुकानदारों से 1700 रुपए के अलावा वाहन जांच के दौरान 2450 रुपए जुर्माना वसूल किया है.

इधर, डेहरी में नाइट कर्फ्यू के चौथे दिन रविवार को रात प्रशासन की धावा दल ने डेहरी शहर व आसपास के इलाकों में जांच अभियान चलाया. इस दौरान नाइट कर्फ्यू में रात 9 बजे शहर के जोड़ा मंदिर के पास स्मार्ट लुक मेंस पार्लर खुली मिली. कोविड गाइडलाइन्स के उल्लंघन करने के कारण उक्त मेंस पार्लर को धावा दल ने सील कर दिया. अभियान में मुख्यालय डीएसपी राजेश कुमार, डीएसपी अर्चना कुमारी, नप के सिटी मैनेजर मनोज भारती, दंडाधिकारी संतोष कुमार समेत अन्य शामिल थे.

एसडीएम समीर सौरभ ने कहा कि वर्तमान में कोरोना के संक्रमण में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसलिए कोविड संक्रमण से बचाव के लिए इसके नियमों का अनुपालन जरूरी है. आमजन से अनुरोध किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां एवं अन्य एहतियात बरतें. मास्क चेकिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान के माध्यम से लोगों में जागरूकता आएगी. साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति भी लोग जागरूक होंगे. उन्होंने इस अभियान को लगातार चलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here