रोहतास के नासरीगंज थाना क्षेत्र में बरडीहां गांव में गुरुवार रात एक नाबालिग का शव बरामद किया गया. शव बरामद होने के बाद शुक्रवार को परिजनों ने नासरीगंज-बिक्रमगंज सड़क को जाम कर दिया है. परिजनों ने मृत युवक के एक दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नाबालिग मित्र ने अपने ही नाबालिग मित्र की हत्या कर शव को फेंक दिया. घटना उस समय घटी जब दो नाबालिग मित्र किसी बात पर आपस में भिड़ गये. इसी क्रम में उम्र में थोड़ा बड़े मित्र ने हत्या कर शव को बोरे में रखा और फिर इसे करहे में फेंक दिया.
मृतक उक्त गांव के वार्ड दस निवासी राम प्रवेश राम का बारह वर्षीय पुत्र पंकज कुमार बताया जाता है. वह मध्य विद्यालय बारडीहां में वर्ग चार का छात्र था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को का सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों सौंप दिया है. वहीं, परिजनों के आरोप पर पुलिस ने मृतक के दोस्त को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.