रोहतास: तलवार से हमले में निजी गार्ड हुआ घायल, हमलावर तलवार के साथ गिरफ्तार

रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मुहल्ला स्थित सार्वजनिक अतिथि भवन के गार्ड को रविवार को शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया. जख्मी गार्ड राहुल कुमार को बेहतर इलाज के लिए नारायण मेडिकल कालेज अस्पताल जमुहार में भर्ती किया गया है. पुलिस ने तलवार से जख्मी करने वाले आरोपित आनंद ओझा को तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार सुभाष नगर मुहल्ला के रहने वाले 36 वर्षीय राहुल कुमार सार्वजनिक भवन में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्य करते है. शनिवार की रात करीब तीन बजे बारह पत्थर मुहल्ला का ही निवासी आनंद ओझा शराब के नशे में पहुंचा और सार्वजनिक अतिथि भवन पहुंच जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगा. दरवाजा पीटने की आवाज सुन अतिथि भवन के सुरक्षा गार्ड राहुल कुमार ने दरवाजा खोला कि आनंद ओझा ने गार्ड पर तलवार से हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. गंभीर रूप से घायल राहुल की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर जुटे और इलाज के लिए तारबंगला स्थित निजी क्लिनिक ले जाया गया.

जहां प्राथमिक उपचार कर डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल जमुहार रेफर कर दिया. घायल सुरक्षा गार्ड का चिंताजनक स्थिति में एनएमसीएच में इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारह पत्थर मुहल्ले से हमलावर आनंद ओझा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही प्रयोग में लाए गए तलवार को भी जब्त कर लिया है. डेहरी नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि हमलावर हमेशा नशे में धुत रहता था.

rohtasdistrict:
Related Post