रोहतास: गांव की लड़की के साथ बदतमीजी का विरोध किया तो बदमाशों ने घर में लगा दी आग

सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनकढ़ा में गांव की एक लड़की के साथ बदतमीजी का विरोध करने पर एक किसान का घर पेट्रोल डालकर फूंक दिया गया. मनचलों की करतूत से किसान का पूरा परिवार सदमे में है तो दूसरी तरफ इलाके में इस घटना के विरोध आक्रोश व्याप्त है. पीड़ित परिवार ने पुलिस से इसकी शिकायत की है.

गांव के किसान दशरथ राम के पूत्र संजय राम ने बताया कि मंगलवार की शाम को गांव की एक लड़की घर की ओर लौट रही थी. गांव के बाहर कुछ मनचले लड़के उसके साथ बदतमीजी कर रहे थे. इसे देखने के बाद उसने विरोध किया था. उस समय तो मनचले लड़के फरार हो गए, लेकिन रात को टोले में आए और बहाना बनाकर धमकाने लगे कि तुम लोगों ने बेवजह हम लोगों को गाली दिया है. गाली देने का झूठा बहाना बनाकर लड़की को छेड़ने वाले लफंगे ने उसे उजाड़ देने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

इसके बाद देर रात हम लोग घर में सो रहे थे, तभी कुछ बदमाश आए और पेट्रोल छिड़कर घर में आग लगा दी. आग की लपटों को देखकर पूरा परिवार घर बाहर निकला. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर का सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित ने बताया कि गांव के ही रूदल व तेजदीप छेड़खानी कर रहे थे. घटना के बाद गांव में तनाव है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here