रोहतास: पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या कर भाग रहे अपराधियों को भीड़ ने दबोचा, दो को पीट-पीटकर मार डाला; तीसरा का चल रहा इलाज

रोहतास जिला के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कल्याणी मोड़ के समीप बुधवार को पूर्व सैनिक सह पूर्व मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र सिंह की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद तीनों अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक से भागने लगे. भीड़ ने दौड़ाकर तीनों को घेर लिया. इसके बाद तीनों की भीड़ ने पिटाई की. भीड़ की पिटाई से दो की मौत हो गई. जबकि तीसरा गंभीर रूप से जख्मी है, उसे पुलिस अस्पताल में इलाज के लिए ले गई है. अपराधियों की अपाची बाइक जब्त हो गई है.

बताते हैं कि पूर्व मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र यादव गांव के बाहर बिक्रमगंज-डुमरांव मुख्य मार्ग पर एक बैठका का निर्माण करा रहे थे. उसी काम को देखने के लिए वो पहुंचे थे, तभी वहां बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक विजेंद्र सिंह रिटायर्ड सैनिक थ. सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वे अपने क्षेत्र में लौट कर व्यवसाय और राजनीति में सक्रिय थे. नावानगर में उनका बाइक का शो रुम है. मुखिया का चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे. उनके दो बेटे हैं, जो दिल्ली में पढाई करते हैं.

घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक से भागने लगे. भागने के दौरान लोगों की भीड़ ने दो को गोसलडिह गांव के पास पकड़ लिया और पीट-पीट कर मार डाला. जबकि भीड़ की पिटाई से एक अपराधी अधमरा हो गया. मृतकों की पहचान मिथिलेश कुमार और आदित्य कुमार के रूप में की गई, जो भोजपुर जिले के रहने वाले थे. घायल अपराधी की पहचान भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के ज्ञान टोला निवासी अजीत कुमार के रूप में हुई है.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिक्रमगंज-डुमरांव रोड को जाम कर दिया.आक्रोशित ग्रामीणों से रोहतास एसपी समेत अन्य अधिकारी बातचीत कर रहे थे, लेकिन लोग सड़क से हट नहीं रहे थे. इससे बिक्रमगंज-डुमरांव मेन रोड पर लंबा जाम लग गया था. पुलिस-प्रशासन के समझाने के बाद करीब 4 घंटे पर जाम हटा. जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका. एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मौके पर पहुंचे दिनारा के राजद विधायक विजय मंडल ने कहा कि उनका किसी से बैर नहीं था. कारोबारी किस्म के इंसान थे. घर परिवार को देखते थे. परिवार, व्यापार का विस्तार कर रहे थे. मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसी चीज थी जिसके लिए उनकी हत्या हो जाए. सरकार को सतर्क रहने की जरूरत है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने डिटेल मांगी थी, मैंने भेज दी है. उनके माध्यम से सरकार से उचित कार्रवाई की मांग करता हूं.

rohtasdistrict:
Related Post