डेहरी शहर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, लोग कह रहे नहीं हो रही फॉगिंग

नगर परिषद डेहरी

डेहरी में गर्मी का मौसम शुरू होते ही मच्छरों की संख्या में काफी इजाफा होने लगा है. मच्छरों के इजाफे के साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है. लेकिन इसके बाद भी नगर परिषद इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. शहर में नप ने फॉगिग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव शुरू नहीं कराया है.

मच्छरों के कारण लोग रात को सो भी नहीं पा रहे हैं. इसके अलावा इनसे बीमारी फैलने की भी आशंका रहती है. लोग आए दिन नगर निगम पहुंचकर अपने मोहल्ले और गली में फॉगिग और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव कराए जाने की बात कह रहे हैं.

टीम डेहरीयंस के राहुल चौधरी ने कहा कि नगर परिषद के पास जो फॉगिंग मशीन है, उसको कैंपस की शोभा बढ़ाने के बजाय उचित कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए. गर्मी बढ़ते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ चुका है. रात में लोग मच्छर मारनेवाली अगरबत्ती और लिक्विडेटर की जरूरत पड़ रही है. इसके बावजूद अब तक डेहरी नगर परिषद की ओर से फॉगिंग की व्यवस्था शुरू नहीं की है. इससे लोग काफी परेशान हो गये हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here