रोहतास: 44 ग्राम पंचायतों में नल-जल योजना की हुई जांच

रोहतास जिले के 44 ग्राम पंचायतों में नल-जल योजनाओं का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं भी पायी गई. अनियमितता पाए गए नल-जल योजना से संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डीएम धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ राजस्व अधिकारी एवं मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारियों की टीम अलग-अलग प्रखंडों के पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्रामीण नल-जल योजनाओं की गहन जांच की गई. स्ट्रक्चर अधिष्ठापन योजना के संचालन, कुल घरों में कनेक्शन, नियमित जलापूर्ति एवं स्थानीय लोगो से प्राप्त प्रतिक्रिया आदि मापदण्डों पर जांच किया गया.

डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि जांच अधिकारियों ने देर शाम तक रिपोर्ट गोपनीय शाखा में सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि जांच में कई वार्डों में गड़बडियां मिली है. हालाकि जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम द्वारा समीक्षा करते हुए संबंधित दोषी पर कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post