रोहतास: नारायण स्कूल ऑफ लॉ ने चलाया विधिक जागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीणों को दी गई कानूनी जानकारी

रोहतास जिले के गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण स्कूल ऑफ लॉ के तत्वाधान में शनिवार को जिले रोहतास प्रखंड अंतर्गत रसूलपुर गांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में आए ग्रामीणों को कानून संबंधी जानकारी दी गई एवं उन्हें संविधान के प्रति जवाबदेह बनने के लिए जागरूक किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों को कानून के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.

गांव में घूम-घूम कर नारायण स्कूल ऑफ लॉ के शिक्षकों एवं छात्रों ने ग्रामीणों को बताया कि संस्थान द्वारा निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है एवं इसके लिए किसी भी कार्य दिवस को प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निशुल्क सेवा उपलब्ध है. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ प्रवीण कुमार मल्ल, आमिर अली, दीपाली सिन्हा, ज्ञान चंद यादव, अभिषेक श्रीवास्तव आदि के नेतृत्व में संस्थान के छात्र-छात्राओं का दल भी विविध जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here