बिहार में पहली बार नर्सिंग का राष्ट्रीय सम्मेलन: रोहतास के जीएनएसयू में तीन दिवसीय सम्मेलन का हुआ आगाज, 500 प्रतनिधि हुए शामिल; स्वास्थ्य मंत्री बोले- नर्सिंग के क्षेत्र में राज्य सरकार 4000 नौकरियां देगी

रोहतास जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के देव मंगल सभागार में नारायण नर्सिंग कॉलेज एवं इंडियन सोसाइटी ऑफ साइकेट्रिक नर्सेज के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को तीन दिवसीय 21वां राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज हुआ. पहले दिन रीसीलिएन्स इन हेल्थ एंड इलनेस: रोल ऑफ नर्स विषय पर फोकस किया गया. इस राष्ट्रीय सम्मेलन को यादगार रखने के लिए स्मारिका का विमोचन भी किया गया. सम्मेलन में नर्सिंग से जुड़े करीब पांच सौ प्रतिनिधि शामिल हुए.

सम्मेलन के उद्घाटन के बाद बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में इंडियन सोसायटी ऑफ साइकेट्रिक नर्सेज एवं नारायण नर्सिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 21वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर बिहार के नाम को गौरवान्वित किया गया है एवं विभाग को एक नई ऊंचाई प्रदान हुई है.

उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से आए हुए नर्सिंग छात्र छात्राओं को बिहार की धरती पर बुलाने के लिए मैं विश्वविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं तथा आशा करता हूं कि यह सम्मेलन आने वाले समय में देश की नर्सिंग सेवा को एक अप्रतिम ऊंचाई प्रदान करेगा. स्वास्थ्य ने कहा है कि नर्सिंग के क्षेत्र में बिहार आत्मनिर्भर हो गया है एवं राज्य में नर्सों का औसत केंद्रीय मानकों को पूरा कर रहा है, इसलिए बिहार के बारे में अब नजरिया बदलना होगा क्योंकि बिहार बदल रहा है.

उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में नर्सिंग सुपरवाइजर को लेकर बिहार सरकार चार हजार से भी अधिक सरकारी नौकरियां देने जा रही है साथ ही आने वाले समय में काफी संख्या में और नर्सेज की बहाली भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 में नर्सिंग की सेवा अत्यंत सराहनीय रहा तथा आने वाले समय में भी बिहार के नर्सों का योगदान देश स्तर पर होगा. अब हमें इसके लिए तैयारी करनी है कि राज्य के अलावे देश के अन्य राज्यों अथवा अन्य देशों में हम बिहार के नसों को कैसे पहुंचाएं.

संस्थान के संस्थापक एवं कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने नर्सिंग के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए बिहार सरकार को धन्यवाद दिया तथा उन्होंने कहा कि नर्सिंग को और प्रभावी बनाने के लिए बिहार सरकार हर संभव कदम उठाए. उन्होंने कहा कि बिहार व झारखंड में प्रथम बार आईएसपीएन का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया जो कि एक गौरव का विषय है. कहा कि मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए मैं स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं.

इस अवसर पर संस्थान के कुलपति डॉक्टर एमएल वर्मा, भारतीय नर्सिंग परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर पी दिलीप कुमार, संयुक्त सचिव श्रीमती के एस भारती, संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रोफेसर यू भाग्यलक्ष्मी, उप प्राचार्य मिस्टर नितेश कुमार समेत विभिन्न लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम में बिहार के अलावे झारखंड, कर्नाटक, आसाम, बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि कई राज्यों से नर्सिंग के छात्र-छात्राएं तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने आई हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here