रोहतास व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, सात घंटे में निपटाए गए 830 मामले

रोहतास व्यवहार न्यायालय में शनिवार को वर्ष-2023 के प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 830 मामले निबटाये गये. बैंकों एवं दावा वादो के लगभग पांच करोड़ रुपयों का हुआ सेटलमेंट हुआ, वही पक्षकारों से ऑनस्पॉट लगभग एक करोड़ रुपए जमा कराए गए.

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार श्रीवास्तव, एडीजे दो शैलेंद्र कुमार पांडा, एडीजे-4 धीरेंद्र मिश्रा, एडीजे-19 इंद्रजीत सिंह, सचिव छेदी राम, रोहतास बार एसोशियेशन के अध्यक्ष मुक्ति नारायण पांडेय एवं रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के प्रभारी अध्यक्ष गोपाल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

जिला जज अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामलों का त्वरित निष्पादन होता है. इसके माध्यम से पुराने से पुराने मामलों का सिर्फ कुछ मिनटों में निबटारा हो जाता है, जिससे समाज एवं परिवार में सुख-शांति का माहौल कायम रहता है. मौके पर सीजेएम शक्तिधर भारती, सब जज प्रथम राघवेंद्र नारायण सिंह उमेश राय देवेश कुमार, निवेदिता कुमारी, हिमशिखा मिश्रा, तन्वी सिंघल, आरएस पासवान सहित न्यायिक पदाधिकारी न्यायालयकर्मी एवं अधिवक्ता मौजूद थे.

वर्ष-2023 के प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर पक्षकारों की सुविधानुसार कुल चौदह बेंच बनाए गए थे. लोक अदालत में पक्षकारों की सुविधा के लिए चिकित्सा, पानी, नास्ता एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी. कोर्ट में सुबह से ही पक्षकारों का आना शुरू हो गया था.

rohtasdistrict:
Related Post