सासाराम सदर अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत नाजिर ओमप्रकाश सिंह को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन पर पैसे लेन-देन के मामले में बिक्रमगंज थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई थी. जिनकी गिरफ्तारी को ले वारंट जारी किया गया था.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गोटपा निवासी रामजी प्रसाद सिंह ने ओमप्रकाश को 20 लाख रुपया दिया था, लेकिन उस व्यक्ति के द्वारा धोखाधड़ी कर राशि वापस नहीं किया गया.
एसपी ने बताया कि वादी ने 6 अप्रैल को बिक्रमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. मंगलवार को पुलिस ने गुप्त सूचना में ओमप्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जो वर्तमान में अनुमंडल कार्यालय सासाराम में नाजिर के पद पर पदस्थापित है.