दिल्ली राजपथ के गणतंत्र दिवस परेड में एनसीसी कैडेट मुख्तार लेंगे भाग, कॉलेज व गांव में खुशी का माहौल

गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को दिल्ली में राजपथ पर होने वाले परेड में रोहतास के एनसीसी के सार्जेंट कैडेट मुख्तार अंसारी शामिल होंगे. परेड में भाग लेने के लिए वे दिल्ली पहुंच गए है. मुख्तार चेनारी के एबिल अंसारी के पुत्र है. जो श्रीशंकर महाविद्यालय के छात्र है. वे 42वें बिहार बटालियन के सार्जेंट कैडेट है.

विभिन्न शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद मुख्तार अंसारी चयनित हुए हैं. जिले की एनसीसी बटालियन, कॉलेज और गांव में खुशी का माहौल है. ज्ञात हो कि हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया गेट से लालकिला तक होने वाले परेड के लिए विभिन्न राज्यों के एनसीसी निदेशालयों से कैडेटों का चयन किया जाता है.

श्रीशंकर कॉलेज के प्राचार्य ने मुख्तार को शुभकामना देते हुए कहा कि प्रत्येक कैडेट का सपना राजपथ के परेड में शामिल होने का होता हैं. मुख्तार अंसारी ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. कहा कि शंकर कॉलेज के 6 कैडेट पूर्व में राजपथ के परेड में विभिन्न वर्षों में शामिल हो चुके हैं.

rohtasdistrict:
Related Post