रोहतास जिले में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही रोहतास राज्य का सबसे गर्म जिला रहा. गर्मी का असर सिर्फ लोगों और पशु-पक्षियों पर ही नहीं, बल्कि सड़कों पर भी पड़ रहा है. इस बीच गर्मी का असर ऐसा हुआ कि डेहरी-अकबरपुर एनएच टू-सी सड़क तिलौथू प्रखंड के चितौली गांव के पास फट गई. सड़क के बीच में गैप साफ नजर आ रहा है. वहीं, स्ट्रक्चर भी बिगड़ गया है.
घटना के समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, इसलिए जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है. चितौली गांव के लोग बताते हैं कि सड़क फटने की आवाज धमाके की तरह गांव तक सुनाई पड़ी. इसके बाद उक्त स्थल पर लोगों का हुजूम टूट गया. लोगों ने इसकी सूचना एनएचएआई को दी. लोगों का कहना है कि ऐसी घटना उन्होंने पहले न कभी देखी थी और न कभी सुनी थी. इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे है. कोई इसे घटिया सामग्री का उपयोग कर सड़क बनाने की बात भी का रहा है.
सूचना के काफी देर बाद एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और ब्लास्ट के कारणों की जांच कर रही है. एनएचएआई के सुपरवाइजर मुन्ना सिंह ने बताया कि संभवतः गर्मी के कारण अंदर गैस फार्मेशन के बाद ब्लास्ट हुआ होगा. कारणों की जांच की जा रही है. दुर्घटना से बचने के लिए एनएचएआई द्वारा घटनास्थल की बैरीकेडिंग कराई गई है. कहा कि जल्द ही उक्त स्थल पर मरम्मत कराई जाएगी. वहीं, फटी सड़क के बगल के रास्ते से वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया है.