रोहतास में एसपी के नेतृत्व में रात में चला छापेमारी अभियान: 70 शराबी और तस्कर समेत 82 गिरफ्तार, अभियान में 500 से अधिक पुलिसकर्मी रहे शामिल

रोहतास पुलिस द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत चलाये जा रहे छापेमारी के दौरान शनिवार रात 82 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी के नेतृत्व में 500 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानो द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपराधियों, शराब माफियाओं और शराबियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की गई.

इस दौरान वाहन चेकिंग तथा ब्रेथ एनलाइजर से संदिग्धों की जांच भी की गई. एसपी ने रविवार को बताया कि बीती रात चले अभियान में 82 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है. पुलिस पर हमला शीर्ष में पांच, हत्या का प्रयास शीर्ष में तीन, अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में छह एवं 70 शराबी व शराब तस्कर की गिरफ्तारी की गई है. जबकि 5 वारंट का निष्पादन किया गया है. जिसमें 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.

उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने हेतु वाहन चेकिंग के दौरान कुल 210 वाहनों की जांच की गई, जिसमें यातायात नियमों का पालन नही करने वाले 14 वाहन से कुल 10500 रूपये फाइन की राशि वसूल की गयी है. साथ ही 303 लीटर देशी शराब व 17 सौ लीटर महुआ पास भी बरामद किया गया है.

rohtasdistrict:
Related Post