रोहतास: 3 दिनों से कोरोना की वैक्सीन नहीं, दो दिनों में आने की उम्मीद

फाइल फोटो

रोहतास जिले में तीन दिनों से कोविड वैक्सीन खत्म होने से टीकाकरण अभियान पूर्णतया ठप हो गया है. टीके की समाप्ति की जानकारी के अभाव में रोज केंद्रों पर पहुंचे रहें लोगों को निराश लौटना पड़ रहा. बिना टीके लिए लौटने से कई लोग मायूस है. खासकर टीके का दूसरा डोज लेने वाले लोग रोज टीकाकरण केंद्रों का चक्कर काट रहे हैं. लोगों ने बताया कि विभाग को जागरुकता अभियान के दौरान जिले में टीके के उपलब्धता की जानकारी देनी चाहिए. एक तरफ सरकार टीके लगवाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. जब हमलोग केन्द्रों पर पहुंचते हैं तो पता चलता है टीका नहीं है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य मुख्यालय से वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस कारण जिले में टीकाकरण अभियान बंद है. हालांकि कोवैक्सीन के बचे कुछ डोज से काम चलाया जा रहा है. एक जुलाई तक वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है. वैक्सीन आने के बाद फिर टीकाकरण मिशन मोड में शुरू हो जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक 410303 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. जिसमें 359977 पहला डोज एवं 50326 दूसरे डोज का टीका लोगों को लगाया गया है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here