नोखा थाना एवं बड़हरी ओपी प्रभारी बदले

फाइल फोटो

एसपी आशीष भारती ने रविवार को जिले के नोखा थाना एवं बरहरी ओप प्रभारी का तबादला किया है. एसपी ने नोखा थानाध्यक्ष कृपालजी तथा बड़हरी ओपी प्रभारी रवि भूषण को पुलिस केंद्र में पदस्थापित किया है. जबकि एसआई राजेश कुमार को डेहरी थाना से नोखा थानाध्यक्ष तथा एसआई विद्याभूषण को चेनारी थाना से बड़हरी ओपी प्रभारी बनाया गया है.

बता दें कि कुछ दिन पूर्व नोखा थानाध्यक्ष कृपालजी का एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल विडियो के बारे में बताया जा रहा है कि वे बिना वर्दी के राजद के एक कार्यक्रम में स्थानीय विधायक के बुलाने पर मिलने गए थे.

Ad.

rohtasdistrict:
Related Post
whatsapp
line