रोहतास: शराब धंधेबाज को पकड़ने गए थानाध्यक्ष के बांह की हड्डी टूटी, धंधेबाज गिरफ्तार

रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के कठवतिया गांव में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान के दौरान भाग रहे धंधेबाजों को पकड़ने के क्रम में थानाध्यक्ष राजेश कुमार को धक्का दे दिया. जिससे वे खेत में गिरकर जख्मी हो गए. घटना में उनकी बांह की हड्डी टूट गई. इलाज के लिए उन्हें नासरीगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद अब वे ड्यूटी पर लौट आएं है.

बताया जाता है कि कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात्रि नोखा थानाध्यक्ष दल-बल के साथ कठवतिया में शराब भट्ठी ध्वस्त करने पहुंचे थे. नोखा थानाध्यक्ष व पुलिसबल को देख धंधेबाज खेत की तरफ भागने लगे. भाग रहे शराब धंधेबाजों का उन्होंने पीछा किया. इस दौरान धंधेबाजों ने उन्हें जोर का धक्का दिया, जिससे वे खेत में गिर गए.

घटना में उनकी बांह की हड्डी फ्रैक्चर हो गयी. हालांकि इस हालत में भी उन्होंने दौड़कर एक धंधेबाज को दबोच लिया. जिसके पास से 25 लीटर महुआ शराब, एक चूल्हा व गैस सिलेंडर बरामद किया गया. उसके खिलाफ नोखा थाना में 2015 में भी कांड संख्या 134/15 दर्ज है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post