रोहतास: प्रथम चरण के पंचायत चुनाव का नामांकन खत्म, 1571 ने भरा पर्चा

रोहतास जिले में प्रथम चरण में दावथ एवं संझौली प्रखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई. दोनों प्रखंडों में कुल 1571 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. अब 11 सितंबर से नामांकन पत्रों की समीक्षा, 13 सितंबर को नामांकन वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन होगा. 24 सितंबर को मतदान तथा 26 सितंबर को मतगणना कर परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

दो से आठ सितंबर तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान संझौली प्रखंड में कुल 648 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें जिला परिषद के लिए 13, मुखिया के लिए 44, पंचायत समिति सदस्य के लिए 48, सरपंच के लिए 29, वार्ड सदस्य के लिए 372 तथा पंच पद के लिए 142 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. संझौली प्रखंड के कुल 6 पंचायतों में 84 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 21 हजार 909 महिला व 23 हजार 890 पुरुष मतदाता अपनी पंचायत सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे.

जबकि, दावथ में कुल 923 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें जिला परिषद के लिए 11, मुखिया के लिए 73, पंचायत समिति सदस्य के लिए 82, सरपंच के लिए 46, वार्ड सदस्य के लिए 500 तथा पंच पद के लिए 211 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. दावथ प्रखंड के कुल 9 पंचायतों में 132 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 34 हजार 63 महिला व 37 हजार 750 पुरुष मतदाता अपनी पंचायत सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे.

Ad.

rohtasdistrict:
Related Post