रोहतास: हत्या, मारपीट व शराब मामले में फरार रिपु यादव गिरफ्तार

रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुरुवार को हत्या, आर्म्स एक्ट व शराब सहित अन्य मामलों में फरार अभियुक्त बोधचातर निवासी रिपु यादव को गिरफ्तार कर लिया. क्षेत्र के बाजारों में व्यापारी उसके रंगबाजी की मांग से भी परेशान थे.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दावथ थाना क्षेत्र को निर्देश दिए गए थे. दावथ थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि रिपु यादव को गीधा गांव के आसपास देखा गया है. इसके बाद पुलिस ने सादे वेष में जाकर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रिपु यादव सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नीमा गांव में पांच जनवरी 2020 की शराब व्यवसायी युवक नीतीश यादव के हत्याकांड संख्या 23/20 में फरार नामजद आरोपित है. साथ ही दावथ थाना कांड संख्या 94/21, मारपीट, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के साथ ही कांड संख्या 176/21 शराब मामले का आरोपित है. गिरफ्तारी के बाद उससे विशेष पूछताछ चल रही है. एसपी ने कहा कि रिपु यादव की गिरफ्तारी से इस क्षेत्र में सुरक्षित माहौल बनेगा.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post