31 मई पीएम से संवाद करेंगे रोहतास के लाभार्थी, तैयारी को लेकर डीएम ने किया बैठक

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा 31 मई को कई योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे. जिसे लेकर शुक्रवार को रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाभार्थियों संग संवाद कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

उन्होंने बताया कि 31 मई को प्रधानमंत्री द्वारा 13 महत्वपूर्ण योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण तथा शहरी) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी) जल जीवन मिशन एवं अमृत महोत्सव, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से संबंधित लाभार्थियों से संवाद किया जाएगा.

उक्त संवाद कार्यक्रम रोहतास जिले में सासाराम शहर के फजलगंज स्थित बहुउद्देशीय भवन में सुबह 9:45 बजे से आयोजित होगा, जिसकी लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. डीएम ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में रोहतास जिले के सभी सांसद, विधायक तथा विधान पार्षद उपस्थित रहेंगे. उक्त अवसर पर जिलाधिकारी, डीडीसी तथा अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. इन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सर्वप्रथम उपस्थित सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों द्वारा लाभार्थियों से संवाद किया जाएगा. इसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों से संवाद किया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि जारी की जाएगी और कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री का संबोधन होगा.

Ad.


rohtasdistrict:
Related Post