रोहतास: सोने की चेन छीनने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

रोहतास जिले के सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते 25 जुलाई को महिला से सोने की चेन लूटने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को 48 घंटे के भीतर पकड़ लिया हैं. जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं.

एसपी आशीष भारती ने बुधवार को बताया कि बीते 25 जून को अकोढ़ीगोला-सासाराम रोड पर डुमरियॉ गेट के समीप तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा बिना नंबर के बाइक से ओवरटेक कर पिस्तौल का भय दिखाकर अभिषेक कुमार उर्फ डब्लू कुशवाहा एवं उनकी पत्नी से सोने का चेन छिन लिया था तथा फायरिंग करते हुए नहर रोड से डिहरी के तरफ भाग गए थे.

उक्त चेन लूट की घटना के संबंध में सासाराम मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया. एसपी ने बताया कि उक्त मामले बहराड़ निवासी कुख्यात 19 वर्षीय गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसने अपने बयान में यह स्वीकार किया कि अपने दो साथियों के साथ चेन लूट की घटना का अंजाम दिया हैं. दोनों साथी लूटे गए चेन को लेकर भाग गए हैं. गोलू की निशानदेही पर घटना में प्रयोग में लाई गई बाइक को बरामद कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि गोलू कुमार लूट और अवैध हथियार रखने के मामले में पहले भी जेल जा चूका हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here