रोहतास: विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग, हथियार व गोली के साथ एक गिरफ्तार

रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी पंचायत के गोपालपुर गांव में वर्षो से मनी-बटईया पर चले आ रहे विवादित जमीन के विवाद के बीच रविवार देर रात दो गुटों में जमकर गोली चली. फायरिंग में किसी व्यक्ति को गोली नहीं लगी, लेकिन रात्री में करीब दस चक्र चली गोली से गांव के लोगों में भय व्याप्त है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची शिवसागर थाना की पुलिस ने फायरिंग के आरोप में एक व्यक्ती को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक लाइसेंसी राइफल, एक कट्टा और आठ गोली व एक खोखा बरामद किया है. एसपी आशीष भारती ने सोमवार को बताया कि बीती रात पुलिस को यह सूचना मिली कि गोपालपुर गांव में एक दबंग द्वारा फायरिंग करते हुए लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है. मामले की गंभीरता को लेते शिवसागर थानाध्यक्ष को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

पुलिस की टीम तत्काल उक्त गांव पहुंची तो दबंग पुलिस को देख हथियारों के साथ भागने लगा. लेकिन पुलिस ने तत्परता से उसे गिरफ्त में ले लिया. बताया कि मामले में पुलिस ने गोपालपुर गांव के सुरेंद्र राय को एक रायफल, एक देसी कटृटा, 8 जिंदा कारतूस एवं एक खोखा क साथ गिरफ्तार कर लिया है. उसने गांव में लोगों को डराने धमकाने की बात स्वीकार की हैं. एसपी ने बताया कि सुरेंद्र राय पर पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें दो शिवसागर थाना में ही दर्ज हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here