इंटर परीक्षा में कदाचार को लेकर बिक्रमगंज के परीक्षा केंद्र से हटाए गए केंद्राधीक्षक

रोहतास जिले में चल रही इंटर की परीक्षा में प्रतिदिन नकलची परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किए जाने की खबरे आ रही है. लेकिन, बिक्रमगंज के परीक्षा केंद्र डीएवी पब्लिक स्कूल के केंद्राधीक्षक पर नकल को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. इसी मामले में बिक्रमगंज के परीक्षा केंद्र डीएवी पब्लिक स्कूल के केंद्राधीक्षक को तत्काल सेवा मुक्त कर दिया गया है.

नोडल पदाधिकारी निर्मल कुमार द्वारा शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल तेंदुनी चौक बिक्रमगंज का निरीक्षण किया गया था. जांच में परीक्षार्थियों को कदाचार में संलिप्त पाया गया. केंद्राधीक्षक ने उन परीक्षार्थियों को निष्कासित करने से टालमटोल किया, तो नोडल अधिकारी ने डीईओ से शिकायत की है कि केंद्राधीक्षक ने उनके आदेश की अवहेलना की है. परीक्षा में कदाचार करते हुए चार छात्राएं पकड़ी गई, परंतु उन्हें केंद्राधीक्षक ने परीक्षा से निष्कासित नहीं किया.

डीईओ ने केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई के लिए मामले को डीएम धर्मेन्द्र को अग्रसारित कर दिया. जिसके बाद डीएम ने शनिवार को केंद्राधीक्षक सुरेंद्र सिंह को हटा दिया और प्रमोद कुमार सिंह को नया केंद्राधीक्षक बनाया है. प्रमोद कुमार सिंह रामप्यारी सिंह उच्च विद्यालय कवई के शिक्षक हैं. जबकि सुरेंद्र सिंह गौरीशंकर उच्च विद्यालय संझौली के प्रधानाध्यापक हैं, जिनपर कदाचार में पकड़े गए चार परीक्षार्थियों को निष्कासित करने में आनाकानी का आरोप है. बता दें कि शुक्रवार को दूसरी पाली में इसी केंद्र से कदाचार के आरोप में सात छात्राओं को निष्कासित किया गया था.

Ad.

rohtasdistrict:
Related Post