रोहतास: शराब पीनेवाले हवलदार को गंवानी पड़ी नौकरी, एसपी ने किया सेवा से बर्खास्त

रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में 22 माह पहले एक हवलदार द्वारा शराब पीकर हंगामा का करने का मामला सामने आया था. मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई थी. अब उस हवलदार पर विभागीय कार्यवाही हुई है, उसे एसपी ने सोमवार रात सेवा से बर्खास्त कर दिया है.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि 13 जुलाई 2020 को हवलदार-186 राजकर्ण राम द्वारा शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद हवलदार का ब्रेथ एनलाईजर से जांच कराया गया था, तो शराब का सेवन किए जाने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सीय जांच कराई गई थी, जहां चिकित्सक द्वारा भी शराब पीने की पुष्टि हुई थी. इसके पश्चत इस संबंध में उक्त हवलदार के विरूद्ध बिक्रमगंज थाना में बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम दर्ज कराते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

एसपी ने कहा कि उक्त हवलदार द्वारा वर्दीधारी होने के बावजूद मद्य निषेध कानून का उल्लंघन करते हुए शराब का सेवन किया गया था, इस कारण हवलदार राजकर्ण राम पर विभागीय कार्यवाही का संचालन किया गया. जिसमें पूर्ण रूप से दोषी पाते हुए 9 मई 2022 से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करते हुए जिला के सभी पंजियों से उसका नाम विलोपित कर दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here