रोहतास में बजरंग दल कार्यकर्ता को इंटरनेट जनरेटेड व्हाट्सएप नंबर से जान मारने की धमकी देनेवाला साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल जब्त

रोहतास जिले के डेहरी शहर के राजपूतान मोहल्ला में रहने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता सन्नी कुमार उर्फ आर्या राजपूत को पांच दिन पूर्व इंटरनेट जनरेटेड व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस की टीम ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बुधवार को बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दो टीमों का गठन किया गया था. दोनों टीमों ने साइबर सेल की सहायता से जांच शुरू किया.

जांच के क्रम में पता चला कि जिस व्हाट्सएप नंबर से धमकी दी जा रही थी, वह एक इंटरनेट जनरेटेड फेक व्हाट्सएप नंबर है. तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से उक्त घटना में तकनीकी साइबर अपराधी के शामिल होने का पता चला. जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू की गई. छापेमारी में साइबर अपराधकर्मी प्रतीक कुमार शर्मा को दरिहट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार साइबर अपराधी दरिहट थाना के धरहरा गांव के वार्ड 15 का निवासी है.

एसपी ने बताया कि उक्त साइबर अपराधी ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया कि उदयपुर घटना का नाम लेकर सिर्फ डराने के लिए सन्नी को इंटरनेट जेनेरेट फेक व्हाट्सएप नंबर से धमकी दे रहा था. वो बजरंग दल के कार्यकर्ता सन्नी कुमार से पूर्व परिचिति है. एसपी ने बताया कि धमकी के लिए प्रयोग किया गया मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

जब्त मोबाइल का विश्लेषण किया गया तो उसमें धमकी वाला मैसेज एवं फोटो भी पाया गया. एसपी ने बताया कि उक्त प्राथमिकी को लेकर अन्य राज्यों में घटित विभिन्न घटनाओं के मद्देनजर कोई असामाजिक तत्व किसी प्रकार का साम्प्रदायिकता का रंग न दे तथा यह घटना घटित न हो इसके लिए रोहतास पुलिस अलर्ट थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here