रोहतास: अनियंत्रित जीप पलटने से एक महिला की मौत, सात जख्मी

रोहतास जिले के काराकाट के करूप-इटवां गांव के बीच डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर मंगलवार को अनियंत्रित जीप पलटने से एक महिला की मौत मौके पर हो गई. घटना में जीप पर सवार अन्य सात महिला-पुरुष जख्मी हो गए. सभी लोग औरंगाबाद के महुआ धाम से अपने गांव बलिया लौट रहे थे. मृतक महिला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेंकना थाना क्षेत्र की बालदेवपुर गांव के धर्मेंद बिंद की 35 वर्षीय पत्नी शीला देवी बताई जाती है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि जीप औरंगाबाद जिले के महुआ धाम से पूजा कर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बालदेवपुर गाँव वापस लौट रही थी. तभी रोहतास जिले के डिहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर करूप इटवाँ गाँव के समीप अनियंत्रित होकर अचानक चाट में पलट गई. जीप पलटने के बाद चालक जीप छोड़कर फरार हो गया. लेकिन जीप में सवार यात्री जीप में ही फंस गये. कुछ लोग जीप से बाहर गिर पड़े.

ग्रामीण की मदद से सभी जीप में सवार महिला व पुरुषों को निकाला गया. लेकिन एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सभी जख्मियों का इलाज काराकाट सीएचसी में कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. काराकाट थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने बताया कि मृतक महिला की यूपी की रहने वाली है. जख्मियों में शांति देवी, अंजू देवी, लक्ष्मीना देवी, सीता देवी, पिंकी कुमारी और मुसाफिर बिंद है. एक महिला को छोड़कर सभी मृतक के गांव के ही रहने वाले हैं. पुलिस मृतक महिला का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here