रोहतास: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, गर्भवती महिला समेत 16 घायल

रोहतास जिले में अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक गर्भवती महिला एवं दो नर्तकी समेत 16 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 1, 3, 1, 2, 9

पहली घटना दिनारा थाना क्षेत्र की है, जहां आरा-मोहनिया फोरलेन हाईवे पर पेट्रोल पंप के समीप कार की चपेट में आने से एक 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी महिला को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दूसरी घटना दरिगांव थाना क्षेत्र की है, जहां एनएच पर बुढ़न मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मार दिया. जिससे ऑटो में सवार गर्भवती महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां से गर्भवती महिला रुबी देवी के पेट में बच्चे की मौत होने की आशंका पर उसे बनारस रेफर किया गया.

तीसरी घटना डेहरी नगर थाना क्षेत्र की है, जहां एनएच दो पर अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे पोल में जा टकराई. घटना में बाइक सवार नासरीगंज थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव निवास गोवर्धन राम का पुत्र प्रमोद कुमार घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

चौथी घटना करगहर थाना क्षेत्र की है, जहां मुख्य बाजार में अनियंत्रित बस और पिकअप वैन में टक्कर हो गई. घटना में पिकअप वैन पर सवार दो नर्तकी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों में शिवसागर थाना क्षेत्र की आरती देवी एवं मधु कुमारी शामिल हैं. स्थानीय लोगों की सहायता दोनों नर्तकी को इलाज के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

पांचवी घटना नौहट्टा थाना क्षेत्र की है, जहां टीपा गांव में अनियंत्रित टैक्टर ने सड़क पर खड़े एक बच्चे में टक्कर मार दी. घटना में तिलोखर गांव निवासी संतोष साव का पांच वर्षीय पुत्र दीनानाथ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल दीनानाथ को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. छठी घटना नौहट्टा बाजार की है, जहां दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति मुकेश पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है.

सातवीं घटना दावथ थाना क्षेत्र की है, जहां बभनौल गांव में दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल नसीम खान कोआथ के रहने वाले है. जिनकी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है.

आठवीं घटना नौहट्टा थाना की है, जहां बंजारी में एनएच पर अनियंत्रित ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल गए. बताया जाता है कि रोहतास से तिलौथू तरफ ऑटो जा रही थी, जहां सामने से आ रही ट्रक कर कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में ऑटो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को पीएचसी रोहतास ले जाया गया. जिसमें एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताया गया. जिसका चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here