रोहतास में गांव की सरकार बनाने में पुरुषों से ज्यादा एक्टिव महिलाएं, उपवास में भी आधी आबादी ने पुरुषों को छोड़ा पीछे

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए रोहतास जिले के रोहतास एवं नौहट्टा प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान सम्पन्न हो गया है. मतदाता सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कतार में खड़े होकर वोट करने पहुंच रहे थे. वहीं पहाड़ी पर बनाए गए मतदान केंद्रों पर दोपहर के 4 बजे ही मतदान का समय समाप्त हो गया था. पंचायत चुनाव के दौरान दोनों प्रखंडों से अलग-अलग रंग भी देखने को मिले.

उमसभरी धूप में भी मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्याह दिखा. सबसे खास बात यह रही कि गांव की सरकार चुनने के लिए महिला मतदाताओं में बुधवार को गजब का उत्साह था. आज जितिया त्योहार के अवसर पर उपवास रखने के बाद भी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर वोट किया. जिसका नतीजा रहा कि महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत पुरुष वोटरों के मुकाबले अधिक रहा.

हालांकि पहले चरण में भी पुरूषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट किया था, लेकिन इस बार जितिया उपवास के दिन दूसरे चरण का मतदान होने के कारण महिलाओं का प्रतिशत ज्यादा होना अहम है. बताया जा रहा है कि इस बार गांव की सरकार बनाने में महिलाओं का वोट काफी प्रभावी होने वाला है.

जिउतिया के कारण सुबह में वोटिंग का ट्रेंड भी बदला हुआ नजर आया. रोहतास के सभी 98 एवं नौहट्टा के सभी 126 मतदान केंद्रों पर पहले महिलाओं को वोट देने के लिए आगे किया गया और पुरुष मतदाता बाद में वोट दिए.

इस दौरान कैमूर पहाड़ी पर बनाए गए दोनों प्रखंडों के मतदान केंद्रों पर जाकर डीएम धर्मेंद्र कुमार एवं डेहरी एसडीएम समीर सौरभ ने निरीक्षण किया. एसपी आशीष भारती एवं एएसपी नवजोत सिमी ने दोनों प्रखंडों के पहाड़ी क्षेत्रों मे कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मतदाताओं से पूछा कि कहीं आपको कोई धमकी तो नहीं दे रहा है. कोई मतदान करने पर गुमराह तो नहीं कर रहा है.

जिला प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रोहतास प्रखंड में 63 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें 70 प्रतिशत महिलाएं और 56 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया है. नौहट्टा प्रखंड में 66 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें 78 प्रतिशत महिलाएं और 54 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया है.

वही दोनों प्रखंडों के कैमूर पहाड़ी पर स्थित गांवों में 20 वर्ष बाद लोकतंत्र का महापर्व मनाया गया. जहां लोगों में काफी उत्साह देखा गया. सुबह से वोटिंग खत्म होने तक लोगों का लाइन लगा रहा. इसी का नतीजा रहा कि दोनों प्रखंड के कैमूर पहाड़ी पर बनाए गए 18 बूथों पर सबसे अधिक 75 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहाड़ी पर मतदान कराने के लिए वोटरों ने जिला प्रशासन का आभार जताया.

दोनों प्रखंडों के मतदान केंद्रों व कैमूर पहाड़ी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. पहाड़ी से लेकर मैदान तक जगह-जगह एसएसबी एवं जिला पुलिस के जवान तैनात रहे. बाइकर्स पुलिस की टीम भी गश्त करते देखी गई. 

rohtasdistrict:
Related Post