रोहतास: मृत मजदूर के परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, फैक्ट्री गेट के पास जनसभा भी किया; बोले- केस वापस ले प्रशासन

रोहतास जिले के बंजारी मे स्थिति डालमिया सीमेंट फैक्ट्री बीते दिनों दो मजदूरों की मौत के बाद राजनीतिक पार्टी के नेताओं का आना-जाना लगा है. इसी क्रम में सोमवार शाम जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव बंजारी पहुंचे, जहां उन्होंने बंजारी पंचायत के महावीर स्थान में मृतक मजदूर अशोक पासवान के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद जाप सुप्रीमो डालमिया सीमेंट फैक्ट्री गेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कि जनता भगवान का रूप है, इन पर अगर जुल्म होता है, जन आक्रोश के रूप में लेती है. सरकार का काम सेवा करना है, कानून सभी के लिए समान है. किसान व मजदूर का शोषण बंद करें, माफियाओं को संरक्षण देना बंद करें.

कहा कि डालमिया सीमेंट फैक्ट्री प्रबंध को सरकार से मिले दिशा-निर्देशों का सही ढ़ंग से पालन करें. कहा कि आगे भी जबतक मजदूरों को न्याय नहीं मिलेगा, तबतक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. पप्पू यादव ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि असंवैधानिक ढंग से स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर फर्जी केस वापस तत्काल वापस लें. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एक मजदूर को न्याय दिलाने का प्रयास किया. डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के बजाय यहां के जनप्रतिनिधियों पर मुकदमा दर्ज करना सारासर तानाशाही है.

कहा कि मेरे सिपाही मुकदमे से डरने वाले नहीं है. किसी भी हाल में उनके नेताओं पर हुए केस को वापस लेना होगा. अन्यथा व लंबी लड़ाई तक लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित मजदूर के परिवार के लिए न्याय मांगने वाले लोगों पर प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसको लेकर वह अपना विरोध दर्ज करते हैं. हमारी पार्टी जनता की हर मुसीबत में साथ है.

इस दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मंडल ने दस सूत्री मांगों को लेकर पप्पू यादव को आवेदन सौंपा. मौके पर जाप युवाशक्ति प्रदेश अध्यक्ष तोराब नियाजी, प्रदेश महासचिव समीर दुबे, जाप जिला अध्यक्ष विशाल कुशवाहा, विनोद सिंह यादव, युवा परिषद जिला अध्यक्ष रोहित आनंद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरफुदिन अंसारी, प्रदेश महासचिव लाल साहेब, प्रदेश आलोक सिंघानिया, युवा परिषद प्रदेश महासचिव रविन्द्र यादव, अशोक सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष अली हसन, मुखिया नागेंद्र यादव एवं अन्य मौजूद थे.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post