सासाराम में छह वर्षीय बालक शुभम के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को बिहार राज्य पाल महासंघ के बैनर तले शहर में कैंडिल मार्च निकाला गया. कैडिल मार्च में शामिल लोगों ने शुभम के परिजनों को न्याय दिलाने के संकल्प के साथ शहर में भ्रमण किया. गौरक्षणी स्थित शुभम के आवास के समीप से हाथ में कैंडिल लेकर पोस्ट ऑफिस चौराहा पहुंचे.
पुरानी जीटी रोड पर धर्मशाला चौक से नगर थाना तक मार्च किए. वापस लौटकर पोस्टऑफिस चौराहा पर श्रद्धांजलि सभा कर शुभम को श्रद्धांजलि दी गई. लोगों ने शुभम के हत्यारों की गिरफ्तारी में पुलिस पर सुस्ती का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि गिरफ्तारी में विलंब होने पर प्रदर्शन और तेज किया जायेगा. विदित हो कि गौरक्षणी मोहल्ला से गायब हुए शिवपाल प्रसाद के छह वर्षीय पुत्र शुभम का शव 11 दिन बाद 28 दिसंबर को कुराईच लालगंज नहर में मिला था.