वन पथ पर पिकअप से 28 श्रद्धालु जा रहे थे गुप्ताधाम, असंतुलित हो डैम में गिरी पिकअप, चालक समेत तीन की मौत; डीएम ने जांच टीम की गठित

रोहतास में चेनारी वन क्षेत्र में शुक्रवार अहले सुबह श्रद्धालुओं से भरी पिकअप घाटी में पलट गई और घाटी होते ही दुर्गावती डैम में जा गिरी. इस हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 24 लोग घायल हो गए. वहीं एक महिला की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है. घायलों में से 12 लोगों की इलाज अस्पताल में चल रहा है. सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे है.

मृतकों की पहचान चेनारी थाना क्षेत्र के डोइयां गांव निवासी वासुदेव दुबे के 25 साल के बेटे मिथुन दुबे, डेहरी के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के दिनेश सिंह की 50 साल की पत्नी लखमुनिया देवी व काराकाट थाना क्षेत्र के गेरा गांव निवासी बद्री साह की 66 साल की पत्नी कुलवंती देवी की रूप में हुई है. मिथुन दुबे पिकअप चालक बताए जा रहे हैं. घायलों ने बताया कि काराकाट से ट्रैक्टर पर सवार होकर 24 लोग गुप्ताधाम के लिए निकले थे. परंतु जब ट्रैक्टर नाका के पहुंची तो उसे रोक दिया गया. इसके बाद वहां से भाड़े पर पिकअप वैन चल रहे थे, जिसमें प्रतिव्यक्ति 200 रुपया किराया मांगा गया.

बाद में प्रति व्यक्ति 70 रुपए का किराया तय हुआ, इसके बाद ट्रैक्टर सवार समेत कुल 28 लोग किराया देकर सवार हुए. पिकअप वैन में सभी लोग खड़े-खड़े जा रहे थे. इस क्रम में जब पिकअप गायघाट के समीप पहुंची तब अचानक असंतुलित होकर पहाड़ी सड़क किनारे घाटी से होते हुए दुर्गावती डैम के नदी में जा गिरी. जिसमें चालक समेत दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए. घायलों में अधिकांश महिलाएं हैं. वैन पर चार बच्चे भी सवार थे, लेकिन सौभाग्यवश उन्हें कम चोट लगी. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से कुछ गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल सासाराम के लिए रेफर कर दिया गया. घायलों में 12 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा उनके परिजन को सौंप दिया है. घटना की सूचना पर डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसपी विनीत कुमार, डीएफओ मनीष कुमार वर्मा, एसडीओ मनोज कुमार व एसडीपीओ संतोष कुमार राय समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच जांच की. डीएम ने कहा कि घटना कैसे घटी इसकी जांच की जा रही है. इसके लिए जांच टीम भी बनाया गया है. जांच टीम में एसडीओ सासाराम, एसडीपीओ सासाराम एवं वन विभाग के एसीएफ को शामिल किया गया है. जांच रिपोर्ट पर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here