रोहतास: विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यालयों व मतदान केंद्रों पर होगा पौधरोपण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देश के आलोक में पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर रोहतास जिले के निर्वाचन से जुड़े सभी प्रमुख कार्यालयों में पौधरोपण किया जाएगा. जिसे लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर कई निर्देश दिए गए.

बैठक में डीएम ने कहा कि पौधारोपण की सभी आवश्यक तैयारी स्थानीय स्तर से पूरी कर ली जाए तथा पौधों की उत्तरजीविता हेतु सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी अर्थात बीएलओ व्यक्तिगत रूप से एवं विद्यालय छात्र व अभिभावक समुदाय वृहत्तर रूप से उन पौधों की उत्तरजीविता सुनिश्चित करेंगे.

डीएम ने बताया कि जिले के निर्वाचन से जुड़े सभी प्रमुख कार्यालयों यथा समाहरणालय परिसर, अनुमंडल परिसर, प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय परिसर, ईवीएम वेयरहाउस परिसर, नगर निकायों के कार्यालय परिसर तथा जिले के सभी 2353 मतदान केंद्रों पर पौधारोपण का कार्यक्रम प्रातः 9:30 बजे निर्धारित किया गया है. उक्त कार्यक्रम में जिला प्रबंधक, मनरेगा तथा प्रखंड स्तरीय मनरेगा प्रबंधकों की सौजन्यता होगी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post