रोहतास: बकरीद को लेकर पुलिस-प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

रोहतास: बुधवार को जिलेभर में ईद उल जुहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जाएगा. शांतिपूर्वक व सौहा‌र्द्र के साथ त्योहार संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है. जगह-जगह फ्लैग मार्च कर लोगों को शांतिपूर्वक त्योहार मनाने का संदेश दिया. इस दौरान डेहरी शहर में अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार राउत के नेतृत्व में मार्च किया गया.

मार्च में डेहरी बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अजीत प्रताप सिंह समेत भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद थे. इस क्रम में लोगों से घरों में बकरीद की नमाज अदा करने, बेवजह भीड़ नहीं लगाने व सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई. साथ ही किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देते हुए हर जानकारी पुलिस-प्रशासन को देने की भी अपील की गई. मार्च के दौरान लोगों से कहा गया कि उत्पात मचाने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post