रोहतास जिले में शराब के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत चार थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 31 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. इतनी बड़ी संख्या में आए दिन शराबियों की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो रहा है कि किस तरह से शराबबंदी कानून का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि शराब मामले में निरंतर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही शराब व्यवसायियों एवं शराबियों के विरुद्ध विशेष निगरानी रखी जा रही है.
इसी क्रम में विशेष अभियान चलाकर चेनारी थाना क्षेत्र में 13, डिहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चार, संझौली थाना क्षेत्र में पांच एवं नोखा थाना क्षेत्र में नौ शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. जो शराब के नशे में धुत थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराबियों में चेनारी थाना क्षेत्र में नारायणपुर के मनीष सिंह, मलहर के धीरज नारायण व अजय पाल, छित्रतार के वकील सिंह, अग्रेर के रामजी डोम, पियाकला के युनुस अंसारी, लांजी के अजय राम, रामगढ़ के गोल्डन शर्मा, मल्हीपुर के वकील पासवान, कुदरा थाना क्षेत्र के अमाव के लक्ष्मण धोबी, सकरी के संतु कुमार, करगहर थाना क्षेत्र के चंद्रभानपुर के गोविंद ठाकुर व ढेलाबाद के देवव्रत प्रजापति गिरफ्तारी हुयी है.
बताया कि डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गरबट बिगहा के धनंजय सिंह, पहलेजा के नंद किशोर भुईया, अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बाबूगंज के संजय राम व राजीव कुमार तथा संझौली थाना में शिवजी साह, विजय चौधरी, मनोज कुमार, श्याम बिहारी व गरूरा के उपेंद्र कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. जबकि नोखा थाना क्षेत्र में सरियावां के अंबिका चौधरी व सुरेंद्र चौधरी, लालगंज के संजय कुमार सिंह, डागरा के विजय चौहान, लालगंज यदुटोला के बदन कुमार, यदूतोला के राजू पासवान, जगनाथटोली के प्रताप चौधरी, सरियाव के बिजन चौधरी के अलावे नोखा के लालजी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. एसपी ने कहा गिरफ्तार सभी नशेड़ियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा रहा है.