रोहतास में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, तीन गिरफ्तार, अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस समेत हथियार बनाने की सामग्री बरामद

रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के कुसुढ़ी गांव में शनिवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. मौके से भारी मात्रा में अद्धनिर्मित हथियार, हथियार बनाने वाले मशीन, हथियार के नाल, बट, ट्रीगर आदि बरामद हुआ है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने रविवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दरिगांव थाना क्षेत्र के कुसुढ़ी गांव एक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. सूचना पर दरिगांव थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने घर चिंहित कर छापेमारी किया, जहां अवैध हथियार के निर्माण में संलग्न तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में झारखंड के लातेहार थाना क्षेत्र का विनय यादव, दरिगांव थाना क्षेत्र के कुसुड़ी गांव का श्रीराम यादव व बरुई का राजू कुमार शामिल है.

गिरफ्तार लोगों के पास से अर्धनिर्मित हथियार, हथियार बनाने के पार्ट्स, दो जिंदा कारतूस, अवैध हथियार समेत पांच मोबाईल व दो बाइक बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा मामले में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया है कि उनके द्वारा हथियार बनाकर गुप्त रूप से अपराधकर्मियों को बेचा जाता था. कहा कि ये लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस अवैध कारोबार को कर रहे थे, जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

rohtasdistrict:
Related Post