रोहतास: घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने बदमाशों को दबोचा

रोहतास जिले के काराकाट थाना की पुलिस ने गोड़ारी बाजार से गुरुवार को घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से देशी कट्टा एवं कारतूस भी बरामद हुआ है.

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो बदमाश गोड़ारी बाजार में छिपे हुए हैं और किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. सूचना मिलते ही काराकाट एवं कच्छवां थाना की पुलिस ने छापेमारी कर भोजपुर जिले के तरारी थाना के हरदियां के रहने वाले राकेश कुमार एवं हसन बाजार थाना के मझिगांव के रहने वाले मंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद की. दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूछताछ की गई. दोनों ने स्वीकार किया है कि इनलोगों के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अप्रिय घटना कारित करने की योजना थी, लेकिन रोहतास पुलिस के तत्परता से इनकी योजना विफल हो गई. एसपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधकर्मी कच्छवां थाना क्षेत्र में एक फाईनेंस कर्मी से 9 सितंबर 2022 को हुए लूटकांड में संलिप्त थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here