संझौली में आयोजित हुआ जनसंवाद, महिलाओं को बताए गए आत्मरक्षा के गुर, एसपी बोले-जनता व पुलिस का सीधा संपर्क जरूरी तभी हो सकेगा अपराध का सफाया

रोहतास जिले संझौली थाना क्षेत्र के गौतम वुद्ध टाउन हॉल में रोहतास पुलिस द्वारा मिशन विश्वास कार्यक्रम के तहत जन संवाद कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी आशीष भारती ने किया. उद्घाटन के बाद एसपी आशीष भारती ने आम जनों, बुद्धिजीवीयों, समाजसेवियों, व्यवसायियों एवं महिलाओं तथा थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सीधा जनसंवाद किया.

जिसमें जनसमस्याओं के निराकरण, जनता के बीच बढ़ते साइबर अपराध के कारण एवं उनसे बचने के उपाय, महिलाओं के घरेलू हिंसा से लेकर उनकी सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर जहां विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. वहीं अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित विभिन्न प्रावधान एवं उनसे संबंधित अधिकार तथा उनके उत्पीड़न की रोकथाम तथा शराबबंदी एवं अवैध खनन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.

जनसंवाद कार्यक्रम को रोहतास एसपी आशीष भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि अपराध का सफाया तभी होता है जब पुलिस का सीधा संपर्क जनता से हो. आमजन पुलिस को अपना सहयोगी समझे तथा पुलिस भी तत्परता से ईमानदारी पूर्वक अपनी सेवा तत्परता पूर्वक निर्वहन करे. रोहतास पुलिस द्वारा शराबबंदी एवं खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लोगों को सहयोग देने के लिए प्रेरित किया.

एसपी ने कहा कि चेनारी थाना क्षेत्र की सड़क दुर्घटना का जिक्र करते कहा कि लहरिया कट बाइक चलने व वीडियो बनाने की लापरवाही के कारण घटना हुई. इसलिए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए. जितनी मौत आपराधिक घटना में नहीं होती है, उससे ज्यादा मौत सड़क दुर्घटना में होती है. उन्होंने कहा कि पुलिस आपका समाज का ही एक अंग है और प्रत्येक परिस्थिति में आप की सुरक्षा की गारंटी देना उसका परम धर्म है. पुलिस में काम करने वाला प्रत्येक व्यक्ति लोक सेवा की भावना से जुड़े होते हैं.

वही उपस्थित लोगों ने कहा कि थाना परिसर में बैठने के लिए जगह नहीं होने की बात कहीं. कई लोगों ने 107 धारा चलाने पर आपत्ति व्यक्त किया. कहा कि बिना कोई कारण बताए 107 चला दी जाती है. जिस पर एसपी ने कानूनी पहलू की जानकारी देते हुए कहा कि 107 एसडीओ ऑफिस रजिस्टर में दर्ज होती है. कोई घटना होने पर इसमें संभावना के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाती है. नहीं तो 107 कोई करवाई नहीं है.

कार्यक्रम में महिलाओं के आत्मरक्षा के गुण महिला बटालियन की चांदनी कुमारी ने बताया. बताया गया कि महिलाओं को कैसे आत्मरक्षा करना है. बस, ऑटो व सार्वजनिक जगहों पर छेड़खानी करने वाले या चोरी करने वाले लोगों को किस तरह से बचाव किया जाए इसकी जानकारी दी गई. कार्यक्रम कासंचालन अजीत कुमार ने किया. अलका व जूही ने स्वागत गान गया. मौके पर बिक्रमगंज डीएसपी शशिभूषण सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी अर्चना कुमारी, प्रखंड प्रमुख शमीरचन्द चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, बीडीओ सैयद सर्फराजुद्दीन अहमद, सीओ वीएस पाड़ा आदि मौजूद थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post