रोहतास में कंटेनर से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, पुराने घरेलू सामान के आड़ में छिपा कर रखी थी शराब की पेटियां

रोहतास के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर सोमवार को पुलिस व एएलएफ की टीम ने हरियाणा नंबर के एक कंटेनर ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद किया है. बड़ी बात यह है कि पुलिस को झांसा देने के लिए ट्रक में आगे से पुराना घरेलू फर्निचर का सामान लोड किया गया था. देखने से लग रहा था कि ट्रक से फर्निचर ट्रांसपोर्ट करके ले जा रहे हैं. लेकिन पुलिस की कार्रवाई से उनकी पोल खुल गई.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से शराब की भारी खेप लाई जा रही है. पुलिस व एएलएफ की टीम द्वारा फोरलेन पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम में संदिग्ध हरियाणा नंबर के कंटेनर को रोका गया. बताया गया कि पुराना घरेलू फर्निचर है, लेकिन पुलिस ने ट्रक की जांच शुरू की तो फर्निचर के पीछे रखा गया भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया.

एसपी ने बताया कि ट्रक से 199 कार्टून में 1761 बोतल कुल 1761 लीटर विदेशी शराब के साथ हरियाणा के भिवानी निवासी चालक अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 3650 रूपये, कंटेनर में लदा हुआ पुराना घरेलु समान का कबाड़ व एक मोबाइल को भी बरामद किया गया है. हरियाणा की नंबर वाली ट्रक HR61C, 3873 को जब्त कर लिया गया है.

एसपी ने बताया कि उपरोक्त गिरफ्तार शराब माफिया से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि शराब के अवैध व्यवसाय के लिए हरियाणा से कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब लोडकर लाया जा रहा था. इस धंधे में अन्य शराब माफियाओं के भी संलिप्त रहने की बात बताई गई है, जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है. पुलिस का मानना है कि अंग्रेजी शराब की बड़ी खेफ नगर निकाय चुनाव को लेकर मंगाई थी. पुलिस बरामद शराब के चुनाव कनेक्शन की जानकारी ले रही है.

rohtasdistrict:
Related Post