रोहतास में पुलिस ने साइबर ठगी के दो मामले में 1 लाख 11 हजार रुपये खाते में वापस लौटवाए, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से गायब हो गए थे रुपये

रोहतास में पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए एक लाख 11 हजार 389 रुपए शिकायतकर्ताओं के खाते में वापस कराए. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि नोखा थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर वार्ड नंबर 20 निवासी डॉ दुर्गेश चन्द्र कश्यप को अज्ञात साइबर अपराधकर्मी के द्वारा 21 फरवरी 2023 के रात्री में फोन कर झांसा में लिया गया तथा इनके मोबाइल पर एक लिंक भेजकर लिंक पर क्लिक करने के लिए बोला गया, जो इनके द्वारा उक्त लिंक पर क्लिक किया गया. जिसके बाद ही इनके खाते से कुल 1 लाख 26 हजार रुपए का ऑनलाइन साईबर ठगी कर लिया गया.

इस संबंध में उक्त पीड़ित द्वारा 22 फरवरी को साइबर सेल डेहरी में इसकी लिखित सूचना दी गई. मामले में पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने निर्देश जारी किया. जिस पर साईबर सेल के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए खाते से ठगी किया गया राशि के संबंध में जांच किया गया, जिसमें यह पाया गया कि अज्ञात साईबर अपराधकर्मी के द्वारा झांसा में लेकर इस घटना का अंजाम दिया गया तथा खाते से राशि की ठगी की गई है. साईबर सेल द्वारा धन वापसी के लिए संबधित नोडल व एजेंसी से संपर्क किया गया, जिसके फलस्वरूप वादी के जिस खाते से राशि की ठगी की गई थी, पुनः उसी खाते में कुल धन राशि में से 1 लाख 989 रुपए वापस कराया गया. एसपी ने बताया कि शेष धन राशि के वापसी के संबंध में भी अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, दरिहट थाना क्षेत्र पीड़ित रोहित कुमार को अज्ञात साइबर अपराधकर्मी के द्वारा 16 मार्च 2023 के दोपहर में फोन कर झांसा में लिया गया तथा इनके मोबाईल पर भी एक लिंक भेजकर लिंक पर क्लिक करा इनके खाते से कुल 10 हजार 400 रुपए का ऑनलाइन साईबर ठगी कर लिया गया. इस संबंध में उक्त पीड़ित व्यक्ति द्वारा उसी दिन साईबर सेल डेहरी में इसकी लिखित सूचना दी गई.

एसपी ने बताया कि साइबर सेल की टीम द्वारा जांच के बाद संबंधित नोडल व एजेंसी से संपर्क कर वादी के जिस खाते से राशि की ठगी की गई थी, पुनः उसी खाते में सम्पूर्ण धन राशि कुल 10 हजार 400 रुपए वापस कराया गया. दोनों पीड़ित शख्स के द्वारा रोहतास पुलिस की इस कार्रवाई की काफी प्रशंसा की गई है. एसपी ने कहा कि साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत रोहतास पुलिस के डेहरी स्थित साईबर सेल से संपर्क करें. साइबर अपराध की शिकायत पर तत्काल मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें. राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल साइबर क्राइम डॉट गवर्नमेंट डॉट इन पर अपनी शिकायत का ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here