मोबाइल चोरी व खोने पर मायूस हुए चेहरों की रोहतास पुलिस ने लौटाई मुस्कान, ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत संबंधित थाने बुलाकर 273 मोबाइल उनके धारकों को सौंपे

आज के जमाने में मोबाइल इंसान की सबसे बड़ी जरूरत का हिस्सा बन गया है. टेक्नोलॉजी का जमाना है और सारे काम पॉकेट में रहने वाले मोबाइल से हो जाते हैं, लेकिन परेशानी तब बढ़ जाती है जब ये मोबाइल फोन कहीं गुम हो जाते हैं या चोरी हो जाते हैं, क्योंकि आपकी बहुत सारी निजी जानकारियां आपके मोबाइल फोन में ही होती हैं. फोन के गुम हो जाने पर काफी हद तक मायूसी रहती है, लेकिन उतनी ही दोगुनी खुशी मिलती है, जब पता चलता है कि आपका खोया हुआ मोबाइल मिल गया है.

ठीक ऐसे ही मायूस चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया है रोहतास पुलिस ने, जिन्होंने जनवरी 2023 से अगस्त 2023 तक जिले में लोगों के खोए और चोरी हुए 273 मोबाइलों को सुरक्षित ढूंढ निकाले और उन्हें संबंधित थाने पर बुलाकर वापस लौटाए. मोबाइल फोन पाने वालों में महिलाएं, विद्यार्थी, व्यवसायी, किसान व मजदूर शामिल हैं. अपना फोन मिलने पर सभी लोग काफी खुश नजर आए और रोहतास पुलिस का आभार व्यक्त किया. लोगों का कहना है एसपी कार्यालय न बुलाकर थाने में ही मोबाइल वापस दिया जा रहा है, इससे हमलोगों को काफी सहूलियत हो रही है.

पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे लोगों के चोरी हुए मोबाइल रिकवर होते रहेंगे, हम वापस करते रहेंगे. दरअसल, रोहतास जिले के विभिन्न थानों में मोबाइल खोने और चोरी होने की शिकायतें दर्ज हुई थीं. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर ऑपरेशन मुस्कान चलाया. इस दौरान एक जनवरी 2023 से 31 अगस्त तक 273 मोबाइल रिकवर किए गये. जैसे-जैसे मोबाइल रिकवर होते गए वैसे-वैसे इनके धारकों को सूचना देकर संबंधित थाने में बुलाकर उनका मोबाइल सौंपा.

एसपी विनीत कुमार ने बताया कि ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत इस तरह की कार्रवाई जारी है. खोई मोबाइल की बरामदगी के लिए तकनीकी अनुसंधान की मदद ली गई और इसके आधार पर जांच कर यह उपलब्धि पाई गई है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत रोहतास पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिबद्ध है. कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि जिस थाने से संबंधित व्यक्ति का मोबाइल खोने का सनहा दर्ज है. उसी थाना में मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल वापस दिलवाया जाए. ताकि पीड़ित व्यक्ति को दूरी तय कर डेहरी न जाना पड़े और हर तबके के चेहरे पर मुस्कान आएं. ऑपरेशन मुस्कान के तहत यह सेवा निरंतर आगे भी जारी रहेगी.

एसपी ने बताया कि जिलावासियों के लिए मोबाइल संपर्क सेवा कंट्रोल रूम के अंतर्गत प्रारंभ किया गया है. बताया कि पिछले तीन वर्षों के अंतर्गत जिनका भी मोबाइल गुम हुआ हो तो व्हाट्सएप नंबर 7320923971 पर अपनी सूचना भेज सकते है. इसके लिए पीड़ित को गम मोबाइल का आईएमईआई नंबर, गुम मोबाइल नंबर, नाम, पिता का नाम, गांव, थाना, जिला एवं संपर्क नंबर उक्त व्हाट्सएप नंबर पर भेजना होगा. मोबाइल गुमशुदगी की सनहा भी भेज सकते हैं.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post