रोहतास के कैमूर पहाड़ी पर रेहल में खुलेगा पुलिस थाना

फाइल फोटो: रेहल में पुलिस संवाद कक्ष

रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी की खूबसूरत वादियों में घूमने आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा अब और चुस्त होगी. कैमूर पहाड़ी पर पहाड़ी पर बसे बहुचर्चित गांव रेहल में अब थाना खुलेगा. जिसे लेकर एसपी आशीष भारती ने राज्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है.

रेहल में पुलिस थाना खोलने के भेजे प्रस्ताव में 44 गांवों को शामिल किया गया है. जिसमें रोहतास प्रखंड के रोहतासगढ़ पंचायत के 14 गांवों वभन तालाब, नागा टोली, बुधुवा खुर्द, फपरपुट्टी,धनसा, बालुआही, रानाडीह, लुका, पहरू, बुधुआ कला, नकटी, भवनवा, चाकडीह, कछुअर गांव को शामिल किया जाएगा.

जबकि नौहट्टा प्रखंड के पीपरडीह पंचायत के 30 गांव बण्डा, पण्डो, हसडी, कोरहांस, नयकाडीह (कोरहांस), चुनहट्टा, हुरमेट्टा(उरांव टोल), हुरमेट्टा(खरवार टोला), नयकाडीह, रेहल, पुरानी रेहल, कुब्बा, मदेया, जोन्हा, कर्मटरिया, सोली, चानोडीह, बण्डाडीह, बजरमरवा, गुलरियाडीह, जमुनदाहा, सलमा(उरांव टोला), सलमा(खरवार टोला), लौड़ी(दक्षिण टोला), लौड़ी(उत्तरीटोला), जमुनियांडीह, हरैयाडीह, बरकट्टा, जेमरदाग को शामिल किया जाएगा.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि इन गांवों की जनसंख्या 30 हजार है. रेहल थाना के सृजन से रोहतास के नक्सल प्रभावित रोहतास व नौहट्टा प्रखंड में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी, जो कि 250 वर्ग किलोमीटर के पठार एवं वन क्षेत्र में फैला हुआ है. कहा कि रेहल थाना के सृजन से अकबरपुर-अधौरा पथ पर सुरक्षा व्यवस्था कायम हो सकेगी. यह वन पथ कैमूर पहाड़ी श्रृंखला पर जाने का एकलौता पथ है. जिसपर बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सकेगा.

उन्होने कहा कि इस इलाके में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने सहित नक्सली संगठनों को पुन: संगठित होने से रोकने में सहयोग मिलेगा. कैमूर पहाड़ी पर रहने वाले आदिवासी बहुल इलाकों में लोगों के विकास सहित सुरक्षा व्यवस्था कायम करने को सुलभ बनाने में प्रस्तावित थाना कारगर साबित होगा. इसके अलावा रोहतासगढ़ किला में आने वाले पर्यटकों को भी सुरक्षा व्यवस्था करने में सहयोग मिलेगा. बता दें कि कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड के कैमूर पहाड़ी पर कुछ दिन पूर्व लोहरा थाना खोला गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here