रोहतास: बहन की शादी में उपहार देने के बाइक खरीदकर गांव लौट रहे सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत

रोहतास के करगहर प्रखंड के सोनी मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक सिपाही की मौत हो गई. मृतक सिपाही की पहचान करगहर थाना क्षेत्र के पिपरा मदन राय गांव निवासी मोहम्मद जलिल शेख का पुत्र 39 वर्षीय कसामुदीन शेख के रूप में की गई है. मृतक भागलपुर जिले में सिपाही के पद पर तैनात थे. करगहर थाने की पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

घटना के बारे में बताया जा रहा हैं कि कसामुदीन बुधवार को भागलपुर से अपने गांव पीपरा मदन राय लौट रहे थे. इस क्रम में करगहर-समहुता पथ पर सोनी मोड़ के समीप बुधवार रात वह बाइक सहित सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गये. जिससे पानी में डूबकर उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना की आवाज सुनकर सड़क पर टहल रहे सोनी गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी में डूबे बाइक सवार सिपाही को बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

मृतक के परिजनों ने बताया कि कसामुदीन जिस बाइक से घर लौट रहे थे, उन्होंने उस बाइक को बुधवार को खरीद था. जिसे वो अपनी बहन की शादी में उपहार देने के लिए ला रहे थे. 24 नवंबर को को उनकी बहन की शादी होनी थी. उसी बाइक से वह दुर्घटना के शिकार हो गये. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया है, शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं.

वहीं, कोचस थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सरैया मोड़ के समीप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान आदिलापुर गांव में हाकिम सिंह के पुत्र 27 वर्षीय अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि युवक बाइक से देर रात सर्विस पथ होते हुए अपने गांव लौट रहा था, इस दौरान एनएच-30 पर चढ़ने के दौरान मोहानियां की तरफ से आ रहे वाहन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गईं. कोचस थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि युवक अपने गांव को लौट रहा था, तभी हादसा हुआ. मौके पर पहुंची गश्ती पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से उसे सीएचसी लाया गया. जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया.

rohtasdistrict:
Related Post