बिक्रमगंज नप के वार्ड संख्या 6 के बूथ पर शनिवार को होगा पुर्नमतदान, तकनीकी खराबी के कारण आज करना पड़ा था स्थगित

रोहतास जिले के नगर परिषद बिक्रमगंज में शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. लेकिन वार्ड संख्या 6 का मतदान रद्द करना पड़ा. अब वार्ड 6 का मतदान शनिवार 10 जून 2023 को होगा. बिक्रमगंज एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि नगर परिषद बिक्रमगंज आम निर्वाचन 2023 के अवसर पर वार्ड संख्या 06 के मतदान केन्द्र संख्या 06/02 प्राथमिक विद्यालय धनगाई (हिन्दी) पूर्वी भाग पर बीयू की खराबी के कारण 09 जून को मतदान स्थगित कर दिया गया है.

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में उक्त मतदान केन्द्र पर 10 जून को सुबह 07ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक पुर्नमतदान कराया जायेगा. बताया कि नगर परिषद बिक्रमगंज के किसी अन्य मतदान केन्द्र पर कोई पुर्नमतदान नहीं होना है.

इधर, बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. सभी 51 मदान केंद्रों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी. पूरे नगर परिषद क्षेत्र में बाइक टीम गस्त कर रही थी. 40 एसएसबी के जवानों की भी नियुक्ति की गई थी. बता दें कि नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए 28 तो उपाध्यक्ष के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

rohtasdistrict:
Related Post