कोरोना के कारण एक साल के बाद एक फिर पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में 16 मार्च को संध्या 6 बजे से चेनारी प्रखंड के रामदुलारी उच्च विद्यालय के परिसर में गुप्ता धाम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. उसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी. महोत्सव में बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी के कई कलाकारों को जिला प्रशासन रोहतास द्वारा आमंत्रित किया गया है.
जिसमें बॉलीवुड बिग बॉस सीजन-12 प्रतियोगी जसलीन मथारू, राइजिंग स्टार 2 के योगिता हेमंत बृजवासी, भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव, शिव कुमार बिक्कू के अलावा कई कलाकार शामिल है. महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. मंगलवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी आशीष भारती ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.
डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्ताधाम महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम में बॉलीवुड कलाकार से लेकर भोजपुरी के कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया जाना है. उन्होंने बताया कि गुप्ताधाम प्राचीनतम मंदिरों में से एक है. भगवान भोलेनाथ के इस पौराणिक मंदिर गुप्ताधाम के पौराणिक महात्म्य को भव्यता से दर्शाने हेतु कुछ वर्ष पूर्व राज्य सरकार द्वारा गुप्ताधाम महोत्सव की शुरूआत की गई थी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन व विरासत को बढ़ावा देना है.
उन्होंने कहा कि गुप्ताधाम महोत्सव का महत्व बताते हुए एक बुकलेट तथा ऑडियो विजुअल कंटेंट भी तैयार कर उसे महोत्सव के अवसर पर प्रस्तुत किया जाएगा. एसपी ऑफिस भारती ने बताया कि गुप्ताधाम महोत्सव में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यक्रम स्थल पर लगभग एक दर्जन से अधिक मजिस्ट्रेट की जगह-जगह पर तैनाती की गई है. इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. ताकि महोत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.